Monday, October 27, 2025
Home पंजाब डेराबस्सी में एक फर्नीचर हाउस में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

डेराबस्सी में एक फर्नीचर हाउस में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

डेरा बस्सी: पंजाब के डेरा बस्सी से एक बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही थी। मिली जानकारी के अनुसार डेराबस्सी में एक फर्नीचर हाउस में आज दोपहर अचानक भयानक आग लग गई, जिससे दुकान के अंदर रखा लाखों का फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। अचानक फर्नीचर हाउस से धुएं के गुबार उठे तो इलाके में भगदड़ मच गई। ये आग डेरा बस्सी के डी.डी. फर्नीचर हाउस में लगी थी।

आग की सूचना तुरंत आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी। वहीं सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बजाने में जुट गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

वहीं फर्नीचर हाउस के मालिक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही नया स्टॉक मंगवाया था। लेकिन आज हादसे में पूरा माल नष्ट हो गया। उन्होंने कहा कि इस आग ने उनकी वर्षों की मेहनत और निवेश को मिट्टी में मिला दिया। उन्होंने बताया कि दोपहर में फर्नीचर हाउस के गोदाम से अचानक धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही डेराबस्सी और जीरकपुर से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग इतनी भीषण थी कि लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। वहीं शोरूम में फोम, लकड़ी और गद्दों जैसे ज्वलनशील सामान की वजह से आग तेजी से फैल रही थी।

वहीं दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग के पुख्ता कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर समय पर सूचना न मिलती, तो आग आसपास की इमारतों तक फैल सकती थी।

You may also like

Leave a Comment