दोआबा न्यूज़लाइन
मोहाली: मोहाली के प्रसिद्ध छतबीर चिड़ियाघर से सुबह सुबह आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि छतबीर चिड़ियाघर मैं आज सुबह चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज हो रही बैटरी वाली गाड़ियो को अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद चिड़ियाघर में अफरा-तफरी मच गई। ये घटना सुबह 9 बजे के करीब की बताई जा रही है।




वहीं चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों से आग की लपटें उठती देख तुरंत मुलाजिमों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। दमकल गाड़ियों को जीरकपुर से बुलाया गया है। मौके पर पहुंचीं दमकल की 2 गाड़ियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग के कारणों को पता नहीं चला है। कोई अधिकारी भी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।



वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए ठेकेदार का कहना है कि इस आगजनी में करीब 18 से 20 बैटरी गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं। लेकिन अभी तक आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।



