Home क्राईम जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में भारी मात्रा में मिले चाइना डोर के गट्टू

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में भारी मात्रा में मिले चाइना डोर के गट्टू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर से आज प्रतिबंधित चाइना डोर पकड़े जाने का एक और मामला सामने आया है। ताजा मामला जालंधर के न्यू राजन नगर से सामने नया है जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक क्वाटर में भारी मात्रा में चाइना डोर के गट्टू पाए गए हैं। जहां यह चाइना डोर बरामद हुई है उसी घर के बाकि कमरों में किराए पर प्रवासी रहते हैं। पुलिस द्वारा इस घर में बीती रात कार्रवाई करते हुए कमरों में भारी मात्रा में चाइना डोर के गट्टू बरामद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने बीती देर रात इस मामले में जांच कर एफआईआर तो दर्ज कर ली थी, लेकिन अब तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि यह क्वाटर किसके हैं बरामद हुई चाइना डोर किसकी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात न्यू राजन नगर की गली नंबर-10 में स्थित क्वाटरों में छापामारी की थी जहां से उन्हें भारी मात्रा में स्टोर की गई चाइना डोर मिली है। पुलिस द्वारा अब बंद पड़े क्वार्टर को खुलवाने के लिए कोर्ट से अनुमति ली गई है, जिसके बाद की पुलिस अंदर प्रवेश कर चाइना डोर अपने कब्जे में ले सकेगी। जांच अधिकारी का कहना है कि फिलहाल पुलिस टीम कमरे के अंदर प्रवेश नहीं कर पाई है।

ऐसी घटनाएं पुलिस प्रशासन के प्रतिबंधित चाइना डोर के खिलाफ बड़े-बड़े दावों को ठेंगा दिखती है। शहर के रिहायशी इलाके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइना डोर मिलना प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है।

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment