Home जालंधर जालंधर के इस इलाके में दिखा सांभर, इलाके में दहशत का माहौल

जालंधर के इस इलाके में दिखा सांभर, इलाके में दहशत का माहौल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

वन विभाग की टीम ने सांभर को सुरक्षित किया रेस्क्यू

जालंधर: जालंधर के पठानकोट चौक के रियाशी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब इलाका निवासियों ने मोहल्ले की सड़कों पर सांभर घूमते हुए देखा। इलाके में सांभर की सूचना से लोगों में दहशत फ़ैल गई और डर के मारे लोग घरों में सहम कर बैठ गए। जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पीसीआर टीम को दी ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही सांभर ने लोगों को अपनी ओर आते देखा, वह घबराकर इधर-उधर भागने लगा और बाद में एक खाली प्लॉट में घुस गया। जिसके बाद सांभर के शहर में घुसने की सूचना तुरंत लोगों द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई।


 

वहीं इलाके में सांभर की सूचना मिलते ही वन विभाग और पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। वन विभाग की टीम ने सांभर को इलाज के बाद होशियारपुर के जंगलों में छोड़ने की बात कही है। पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी और धुंध का कहर देखने को मिल रहा है। इसी के चलते जंगली जानवर खाने की तलाश में शहरों में घुस रहे हैं।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी और धुंध का कहर देखने को मिल रहा है। इसी के चलते जंगली जानवर खाने की तलाश में जंगल से निकलकर शहर में पहुंच रहे हैं।

 

 

 

You may also like

Leave a Comment