दोआबा न्यूज़लाइन
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी आदेशों के अनुसार पंजाब के स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इन दिनों
पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों के साथ प्राइवेट एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे। स्कूल विंटर्स हॉलीडेज के बाद 1 जनवरी को दोबारा खुलेंगे।





नोटिफिकेशन जारी

इस आदेश की कॉपी शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूलों, एसईआरटी और पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग को भेज दी गई है। वहीं इस आदेश का सभी स्कूलों को सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।



