Wednesday, November 26, 2025
Home पंजाब तरनतारन से नए चुने MLA हरमीत सिंह संधू को स्पीकर सधवां ने दिलाई शपथ

तरनतारन से नए चुने MLA हरमीत सिंह संधू को स्पीकर सधवां ने दिलाई शपथ

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

तरनतारन: तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह संधू ने आज विधायक पद की शपथ ग्रहण कर ली है। उन्हें शपथ विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवां ने दिलाई है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई तरनतारन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हरमीत सिंह संधू विजयी रहे थे। उपचुनाव में हरमीत सिंह संधू ने अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को हराया था। हरमीत सिंह संधू इस बार चौथी बार विधायक बने हैं।

 

 

वहीं शपथ ग्रहण के बाद स्पीकर ने हरमीत सिंह संधू को बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया। बताया जा रहा है कि संधू ने शपथ लेने से पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात की थी। इस हिसाब से विधानसभा में तुजुर्बे के हिसाब से सबसे सीनियर है। अब वह अपना पहला विधानसभा सेशन श्री गुरु तेग बहादुर के शताब्दी समारोह के मौके पर श्री आनंदपुर साहिब में अटेंड करेंगे।

इस शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर स्पीकर ने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ लोगों ने हरमीत संधू को चुनकर विधानसभा में भेजा है, उन पर गुरु पातशाह मेहर करे। वह लोगों की उम्मीदों पर अच्छा उतरें।

You may also like

Leave a Comment