Monday, November 17, 2025
Home विदेश सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस में लगी भयानक आग, 42 भारतीयों की मौत

सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही बस में लगी भयानक आग, 42 भारतीयों की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

विदेश: सऊदी अरब में बीती देर रात मक्का से मदीना जाती हुई बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मक्का से मदीना जा रही बस देर रात रियाद में डीजल टैंकर से टकरा गई, जिससे बस आग लग गई। हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई। केवल बस ड्राइवर की ही इस हादसे में जान बच पाई है।

 

बताया यह भी जा रहा है कि हादसे में मारे जाने वाले लोगों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। वहीं मृतकों में मारे जाने वाले 42 भारतीयों में ज्यादातर लोग हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार हादसा मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ है। यह हादसा ज्यादा भयावह इसलिए था क्योंकि आधी रात का समय था और उस समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। जिसके कारण उन्हें बचने का मौका नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों में से 12 भारतीयों की पहचान अब्दुल मोहम्मद, मोहम्मद मौलाना, सोहेल मोहम्मद, मस्तान मोहम्मद, परवीन बेगम, जकिया बेगम, शौकत बेगम, फरहीन बेगम, जहीन बेगम, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद अली, गौसिया बेगम के रूप में हुई है।

वहीं इस हादसे के बाद तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक पोस्ट शेयर कर सोमवार को सऊदी बस दुर्घटना पर दुख जताया। पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि रियाद में वाणिज्य दूतावास हर संभव मदद दे रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment