
दोआबा न्यूज़लाइन


जालंधर: पंजाब के जालंधर में बीती शाम श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित लाइट एंड साउंड शो करवाया गया। यह कार्यक्रम शहर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में शाम को शुरू हुआ और 8 बजे तक चला। इस दौरान हजारों की संख्या में यहां संगत ने शिरकत की और श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन और उनकी शहादत के बारे में जाना।




इस दौरान गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में खुद जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कार्यक्रम में रहकर शो का जिम्मा संभाला। वहीं इस कार्यक्रम में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से ‘हिंद दी चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और दर्शन को डिजिटल माध्यम से दर्शाया गया। बताया जा रहा है कि सबसे पहले ढाडी जत्थे दीदार सिंह संगतपुरा (फगवाड़ा) द्वारा वार सुनाई गई।
इस कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। गुरु तेग बहादुर जी की शहादत किसी एक धर्म या समुदाय के लिए नहीं, बल्कि समूची मानवता के मौलिक अधिकारों और सम्मान के लिए थी।
बता दें कि गुरु साहिबान की शहादत पर आधारित यह लाइट एंड साउंड शो करवाए जा रहे हैं, जिनकी शुरुआत बीती शाम जालंधर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और पठानकोट जिलों से हो गई है। इन समागमों की लड़ी के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से चार नगर कीर्तन भी सजाए जा रहे हैं। एक कीर्तन 19 नवंबर को गुरुद्वारा छठी पातशाही श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) से सजाया जाएगा तथा बाकी तीन नगर कीर्तन फरीदकोट, बठिंडा और गुरदासपुर से सजाए जाएंगे। चारों नगर कीर्तन 22 नवंबर की शाम को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे।




