Thursday, October 2, 2025
Home जालंधर देर रात सड़क हादसे के शिकार हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र ,एक की मौत और दूसरा गंभीर घायल

देर रात सड़क हादसे के शिकार हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र ,एक की मौत और दूसरा गंभीर घायल

by Doaba News Line

जालंधर : देर रात जालंधर – लुधियाना हाईवे पर मेरिटऑन होटल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने लवली यूनिवर्सिटी के दो छात्रों को टक्कर मार दी । जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा छात्र जो गंभीर रूप से घायल था उसे राम मांडी के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान सौरव ओर मृतक युवक की पहचान दिव्यांश के रूप में हुई है। दोनों छात्र बीटेक कंप्यूटर साइंस कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक काफी नशे में था, जो मौके से फरार हो गया। लेकिन कंडक्टर लोगों के हत्थे चढ़ गया और पुलिस के हवाले कर दिया।

एक्सीडेंट की सूचना लोगों ने सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम को दी। मौके पर पहुंचे एएसआई अवतार सिंह, कांस्टेबल रणवीर सिंह और अमनदीप सिंह ने दोनों वाहनों को रोड से हटाकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया। एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसको खुलवाने के लिए मुलाजियों को कड़ी मशकत का सामना करना पड़ा।

एएसआई अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें जब सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे। पता चला कि एक युवक की मौत हो गई है। सारी घटना की जानकारी परागपुर चौकी के एएसआई गुरदयाल हीरा को दे दी गई और दोनों वाहन भी सौंप दिए गए।

You may also like

Leave a Comment