Saturday, September 27, 2025
Home हरियाणा गुरुग्राम में शनिवार की सुबह भयानक ACCIDENT, डिवाइडर से टकराकर पलटी थार, 5 की मौत

गुरुग्राम में शनिवार की सुबह भयानक ACCIDENT, डिवाइडर से टकराकर पलटी थार, 5 की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से एक दर्दनाक एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार तड़के सुबह गुरुग्राम में नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ़्तार थार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा आप गाड़ी की हालत से लगा सकते हैं। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 3 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं, जबकि एक युवक घायल बताया जा रहा है।

वहीं राहगीरों ने एक्सीडेंट की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी यूपी नंबर (UP 81 CS 2319) की काले रंग की थार है, जिसमें घटना के वक़्त कुल 6 लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि मृतक युवक और युवतियों के शरीर के अंग 100 मीटर दूर तक सड़क पर बिखरे पड़ थे।

मृतकों में तीन लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जिनमें प्रतिष्ठा मिश्रा (25) रायबरेली और आदित्य प्रताप सिंह (30) व लवनय (26) आगरा के निवासी शामिल हैं। गौतम (31) मूल रूप से सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले थे, हालांकि वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा में रहते थे। एक अन्य मृतका का नाम सोनी है, हालांकि वह कहां की रहने वाली हैं ये अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, घायल हुए युवक की पहचान कपिल शर्मा (28) के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा शनिवार अलसुबह करीब 4:15 बजे गुरुग्राम के झाड़सा चौक पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की गाड़ी दिल्ली की तरफ से स्पीड में आ रही थी, तभी नेशनल हाईवे-48 के एग्जिट नंबर 9 से नीचे उतरते ही गाड़ी अनयंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद गाड़ी में सवार सभी लोग बुरी तरह अंदर फंस गए थे जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि थार सवार सभी लोगों के हाथों पर क्लब के बैंड भी मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि देर रात इन सभी ने क्लब में पार्टी की होगी और लौटते हुए ओवर स्पीड के कारण यह हादसा हो गया।

You may also like

Leave a Comment