Monday, September 22, 2025
Home चंडीगढ़ CM मान का बड़ा ऐलान, पंजाब के हर परिवार को 10 लाख का मिलेगा मुफ्त इलाज, कल से शुरू रजिस्ट्रेशन

CM मान का बड़ा ऐलान, पंजाब के हर परिवार को 10 लाख का मिलेगा मुफ्त इलाज, कल से शुरू रजिस्ट्रेशन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

चंडीगढ़: पंजाब के लोगों को को राहत प्रदान करते हुए सीएम भगवंत मान ने आज सेहत बीमा योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने चंडीगढ़ स्थित एक प्रेस वार्ता के दौरान यह ऐलान पंजाब के लोगों के लिए किया है। सीएम मान ने बताया कि इस सेहत बीमा योजना के लिए कल यानि मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। वहीं सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकताएं शुरू से ही हेल्थ, रोजगार, एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीमा योजना के साथ साथ 200 और आम आदमी क्लीनिक जल्द शुरू हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को बरनाला और तरनतारन में रजिस्ट्रेशन का रिस्पांस देखकर पूरे पंजाब में ये स्कीम लागू कर दी जाएगी। इस स्कीम के तहत लोग सभी बीमारियों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में करवा सकते हैं। इस स्कीम के तहत पंजाब के हर परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त हेल्थ बीमा दिया जाएगा। जिसके तहत पंजाब का प्रत्येक परिवार जरुरत पड़ने पर 10 लाख रुपए तक की मुफ्त कैशलेस हेल्थ बीमा योजना का लाभ उठा सकेगा।

पंजाब के जिन लोगों के पास वोटर आईडी और आधार कार्ड यहां के एड्रेस का होगा वह परिवार ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में 128 रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे। पंजीकरण के लिए निवासियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया 10 से 15 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यह योजना पूरे पंजाब में लागू होगी। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, जिसके जरिए उन्हें हर साल 10 लाख रुपए तक का केशलैस इलाज मिल सकेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद हर आदमी मुख्यमंत्री सेहत कार्ड के तहत कैशलेस इलाज करवाने के लिए एलिजिबल हो जाएगा। परिवार के सभी सदस्यों का इलाज स्कीम के तहत होगा।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां पर हर परिवार को ये कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस स्कीम के तहत 500 से ज्यादा प्राइवेट और सरकारी अस्पताल इलाज मुहैया करवाएंगे। सभी सरकारी अस्पताल इस स्कीम में पहले से ही शामिल रहेंगे। वहीं अगर किसी परिवार का कार्ड नहीं भी बना है तो वह अस्पताल में जाकर अपना आधार कार्ड दिखाकर इस स्कीम का लाभ उठा सकता है।

You may also like

Leave a Comment