दोआबा न्यूजलाइन


चंडीगढ़: चंडीगढ़ में आज सुबह एक इलेक्ट्रिक बस हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर-17 के पास अचानक इलेक्ट्रिक बस चलते- चलते बीच सड़क में पलट गई। हादसे के वक़्त बस में 12 से 15 यात्री सवार थे। हादसे के बाद सवारियों की चीख पुकार सुन मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। ये हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10:15 बजे हुआ है।

वहीं हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसी तरह पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में बैठी सवारियों को बाहर निकाला। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सेक्टर-16 के अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि बस में सवार बाकी 8 सवारियां बाल-बाल बच गईं।
वहीं मौके पर पहुंची जांच टीमों ने घटना के असल कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। वहीं परिवहन विभाग ने भी हादसे की रिपोर्ट तलब की है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस मनीमाजरा से सेक्टर 17 जा रही थी। बस सुबह मनीमाजरा से सेक्टर-17 बस स्टैंड जा रही थी। जैसे ही बस सेक्टर-17 के पास पहुंची, तो बस स्टैंड पर मुड़ते समय बस पलट गई। अभी हादसे के असल कारणों की जांच की जा रही है