Thursday, November 14, 2024
Home जालंधर जल्द ही टूटेगी शहर की 11 मेन सड़के, शहरवासियों को होगी परेशानी

जल्द ही टूटेगी शहर की 11 मेन सड़के, शहरवासियों को होगी परेशानी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) नगर निगम दीवाली के बाद शहर की 11 मेन सड़कों को तोड़ने वाला है। बताते चलें कि सतलुज दरिया के पानी को पाइपों के माध्यम से जालंधर तक लाकर उसे पीने योग्य बनाकर शहर के लाखों घरों में सप्लाई की जाएगी। अब दीवाली के बाद शहरियों का धूल मिटी से बुरा हाल होगा, क्योकि इसके लिए सड़क की 36 किलोमीटर तक खुदाई की जाएगी। यह प्रोजेक्ट 30 माह में पूरा होना था, लेकिन काफी लंबा समय बीत चुका है, अभी भी प्रोजेक्ट का काम जारी है।

दीवाली के बाद टूटने वाली सड़कों में डॉ अंबेडकर चौक से कपूरथला चौक तक वाया टीवी सेंटर, चिक-चिक चौक।
गुरु रविदास चौक से मेंब्रो चौक तक।
मॉडल टाउन अंडरग्राउंड वाटर टैंक के आसपास।
बल्टन पार्क अंडरग्राउंड टैंक के आसपास।
राज नगर से आर्य नगर तक।

शहर की 11 मेंन सड़कों का काम शुरू हो गया है। पहली खुदाई डीएवी कॉलेज के निकट की जा रही है। जहां से इसे नहर के साथ-साथ मोड़ दिया जाएगा। दूसरा काम ढिलवां रोड पर शुरू हुआ है जहां जोगिंदर नगर से खुदाई शुरू हो गई है। दोनों सड़कों पर पाइप डालने का काम भी शुरू हो गया है। इसके अलावा मॉडल टाउन में गार्डन कॉलोनी के निकट भी सड़कों की खुदाई शुरू की जा रही है।

बताते चलें कि कई इलाको की सही सड़कों को भी तोड़ा जा रहा है। वहीं अगर हम बात करें तो डॉ बी आर अंबेडकर से लेकर श्री गुरु रविदास चौक की सड़क को दो बार तोड़ा गया, क्योकि सड़क का काम सही ढंग से नहीं किया गया था। हद तो तब हुई जब सड़क तो पूरी बना दी गई, लेकिन गटरों की जगह ही नहीं छोड़ी गई। ऐसे ढंग से शहर में नगर निगम काम कर रहा है। एक अनुमान के अनुसार 150 से ज्यादा सड़कों की हालत इतनी खराब है की इन्हे जल्द से जल्द बनाना जरुरी है।

You may also like

Leave a Comment