दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर के प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ. सुधीर शर्मा को दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थान गोल्डन स्पैरो द्वारा नई दिल्ली में ‘इंस्पायरिंग इंडियन्स अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड समारोह के दौरान उन्हें समारोह की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी एवं पद्म भूषण अवार्डी साइना नेहवाल ने उक्त अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान साइना नेहवाल ने उनके समाज विकास के कार्यों की भरपूर सराहना भी की।
समारोह के संयोजक एवं 100 इंस्पायरिंग इंडियंस पुस्तक के लेखक डॉ. तिलक तंवर ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से हर वर्ष देशभर में से साहित्य, शिक्षा, खेल, सेवा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महान शख्सियतों का चयन करके उन्हें उक्त अवार्ड भेंट किया जाता है, जिसके तहत डॉ. सुधीर शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र में अनेकों कार्य करने के लिए उक्त अवार्ड से नवाजा गया।
इस समारोह में पद्मश्री सत्येन्द्र सिंह लोहिया व डॉ. बख्शी राम भी मौजूद थे। डॉ. सुधीर शर्मा ने उक्त अवार्ड प्राप्त करते हुए जहां आयोजकों का आभार जताया, वहीं समाज के हर वर्ग को निम्न वर्ग की सहायता के लिए आगे बढ़ने का संदेश भी दिया।

