Wednesday, March 19, 2025
Home क्राईम यूट्यूबर रोजर संधू के घर ग्रेनेड हमले का दोषी गिरफ्तार, देहात पुलिस ने सुबह किया एनकाउंटर

यूट्यूबर रोजर संधू के घर ग्रेनेड हमले का दोषी गिरफ्तार, देहात पुलिस ने सुबह किया एनकाउंटर

by Doaba News Line

पैर पर गोली लगने से घायल हुआ बदमाश

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर देहात पुलिस ने आज सुबह एक एनकाउंटर किया है। जिसमें रायपुर-रसूलपुर निवासी नवदीप सिंह संधू उर्फ ​​रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमले का दोषी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी पैर में गोली गलने से घायल हो गया है। आज सुबह पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान फायरिंग हुई और उसके बाद आरोपी को काबू कर लिया गया। मौके पर जालंधर देहाती के एसएसपी गुरमीत सिंह खुद मौजूद थे। बदमाश कि पहचान 21 वर्षीय हार्दिक कम्बोज यमुनानगर के शादीपुर गांव का रहने वाला है।

इस दौरान उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च को जालंधर के गांव रायपुर-रसूलपुर निवासी नवदीप सिंह संधू उर्फ ​​रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड लॉबिंग हुई थी। जिसकी जांच में विभिन्न पहलुओं के आधार पर कई पुलिस पार्टियां बनाकर मामले की जांच में पता चला कि एक हार्दिक कम्बोज निवासी जमुनानगर इस हमले में शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपी को जमुनानगर के पास बिलासपुर के गांव बित्ता से गिरफ्तार किया, जहां उसने सब कबूल कर लिय। जिसके बाद उसे यहां लाया गया।

आरोपी से जांच में पता चला कि ग्रेनेड लॉबिंग के दौरान उसके पास एक पिस्टल को बरामद करने के लिए आज उसे यहां लाया गया था। लेकिन पिस्टल हाथ में आते ही आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, इस दौरान पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी।

वहीं एसएसपी देहात ने ओर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है ओर वहां उसका इलाज चल रहा है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। आरोपी ने यह दावा किया कि खालिस्तानी आतंकवादी हैप्पी पाशिया और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर ने इस घटना में उसका साथ दिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी के परिवार में उसके माता-पिता हैं और वह गांव में खेती करते हैं। वहीं एसएसपी संधू ने यह भी बताया है कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी पर पुराना कोई मामला दर्ज नहीं है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा कि फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है। क्योकि इस केस में कई ओर लोग भी शामिल है। रॉजर संधू ने इस्लाम पर टिप्पणी की, इस बात को सिर्फ एक मुद्दा बनाया गया। मगर ये मामला डिजीटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा हुआ है। इसी के साथ उनका कहना है कि जिस ग्रेनेड से हमला किया गया, वो एक ऑस्ट्रियन ग्रेनेड था। हैप्पी पासियां का क्या रोल है, यह अभी जांच के दायरे में है। लॉरेंस बिश्नोई का इस वारदात में कोई लिंक सामने नहीं आया है

बताते चलें कि बीते रविवार 16 मार्च सुबह करीब 4 बजे जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में रहने वाले यूट्यूबर रॉजर संधू के घर अटैक हुआ था। जिस समय उसके घर ग्रेनेड फेंका गया, यूट्यूबर अंदर ही था। गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि ग्रेनेड फटा ही नहीं।

You may also like

Leave a Comment