दोआबा न्यूजलाइन
बोले- पंजाब को नशा मुक्त बनाने में कोई ढील बर्दाश्त नहीं

जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा नशों के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान की समीक्षा करने के लिए बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री महिंदर भगत ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, मेयर विनीत धीर, जालंधर पश्चिम के ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षदगण तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम “युद्ध नशे के विरुद्ध” की अंतिम तिथि 31 मई तय की गई है। उन्होंने कहा कि हमें इस तिथि तक पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास और सख्ती करनी होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भगत ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी नशा तस्करों के बचाव करने आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह राजनीतिक व्यक्ति हो या कोई और। इसी प्रकार, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी भी थाना अंतर्गत नशा तस्करी की सूचना प्राप्त होती है तो उस थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी से पंजाब को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें।