दोआबा न्यूज़लाइन


चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार मामले में करवाई करते हुए पुलिस विभाग के एक डीएसपी रैंक के अधिकारी को किसी मामले में रिश्वत देते हुए गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई के तहत फरीदकोट के डीएसपी ( क्राइम अगेंस्ट वूमेन) राजनपाल के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इसके साथ ही डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार डीएसपी राजनपाल ने फरीदकोट में एक महिला से किसी मामले की जाँच के सम्बन्ध में रिश्वत ली थी, लेकिन जब महिला के परिजनों की शिकायत की, तब डीएसपी ने अपने खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार की शिकायत को रद्द करवाने के लिए जांच अधिकारी के रीडर के सामने 1 लाख रुपये की रिश्वत की पेशकश की। लेकिन ऐसा करके वह और भी फंस गया।
इस मामले की सुचना पर तुरंत करवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने डीएसपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। इसी नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है।