फिरोजपुर मंडल के 4 खिलाडी इसमें थे शामिल

दोआबा न्यूज़लाईन
फिरोजपुर: उदयपुर में 8 से 11 मार्च तक 17वीं आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसमें उत्तर रेलवे ने गोल्ड मैडल जीता, जिसमें फिरोजपुर मंडल के 4 खिलाडी शामिल थे। उत्तर रेलवे की टीम में फिरोजपुर मंडल के महेंद्र सिंह रावत, मानव गौतम, पलविंदर सिंह तथा परमिंदर सिंह शामिल थे। फाइनल मुकाबला उत्तर रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे के बीच था जिसमें उत्तर रेलवे की टीम विजयी रही। इस चैंपियनशिप में पूरे भारतीय रेलवे से 12 टीमों ने भाग लिया था।
वहीं मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने उनको बधाई देते हुए कहा कि आप लोग इसी तरह पूरी लगन के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेते रहे और फिरोजपुर मंडल का नाम रोशन करते रहे। मंडल खेल अधिकारी राहुल देव तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।