Saturday, August 2, 2025
Home देश टैरिफ मामले पर एशिया में ट्रम्प की दोहरी निति, भारत पर टैरिफ अब 7 अगस्त से

टैरिफ मामले पर एशिया में ट्रम्प की दोहरी निति, भारत पर टैरिफ अब 7 अगस्त से

by Doaba News Line

टैरिफ लिस्ट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को लगभग 70 देशों के लिए टैरिफ की फाइनल लिस्ट के ऑर्डर जारी किए है। भारत पर अब टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा , जबकि पहले यह 1 अगस्त से लागू होना था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्रंप ने दक्षिण एशिया देशों में दोहरी नीति अपनाते हुए भारत पर सर्वाधिक 25% जबकि सबसे कम पाकिस्तान पर 19% टैरिफ रखा है , हालांकि ट्रंप के ऑर्डर में भारत पर पेनल्टी का जिक्र नहीं किया गया है,दो दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि रूस से हथियार और तेल आयात करने पर भारत पर पेनल्टी लगाई जाएगी। टैरिफ लिस्ट में अभी चीन का नाम नहीं है। सितंबर में चीन से संभावित ट्रेड डील के बाद टैरिफ तय होगा।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रूस के साथ भारत के रिश्ते समय की कसौटी पर खतरे खरे उतरे , हालांकि जायसवाल ने कहा कि अमेरिका के साथ भी भारत के संबंधों में कई चुनौतियों का सामना किया है , लेकिन दोनों देश संबंधों की मजबूती के लिए प्रयासरत है।

You may also like

Leave a Comment