Saturday, January 18, 2025
Home जानकारी ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड पर, दुकानों के बाहर से अवैध कब्जे हटवाए

ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड पर, दुकानों के बाहर से अवैध कब्जे हटवाए

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) : जालंधर शहर में ट्रैफिक समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की तहबाजारी टीम में सांझा अभियान चलाया। जिसके तहत बस्ती अड्डा से भगवान वाल्मीकि चौक और रैनिक बाजार सहित अंदरूनी बाजारों में दुकानदारों को वार्निंग दी गई। मौके पर जिन दुकानदारों ने हद से ज्यादा सामान बाहर निकाला था उन्हें भी हटाया गया। वहीं दुकानों के बाहर जिन्होंने बास के तंबू बनाकर सामान लगाया था वह भी उखाड़े गए। इसी के साथ दुकानदारों ने भी कहा कि आगे से ऐसा कभी नही होगा।

कल से कब्जा न हटाने वालों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। सिटी पुलिस की ट्रैफिक विंग ने बाजार में लगे रेहड़ी फड़ीवालों को अंदर करवा दिया। उन्हें कहा कि अगर वह दोबारा रोड पर अपनी फड़ी लगाते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और साथ में सामान भी जब्त किया जाएगा।

जानकारी देते हुए एडीसीपी ट्रैफिक अमरदीप कौर ने कहा कि अब एक्शन मोड होगा, आज सिर्फ दुकानदारों को वार्निंग दी गई है कि वह हद में रहकर अपना सामान दुकानों के बाहर रखें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी कल से ऑन द स्पॉट चालान काटे जाएंगे। ताकि ट्रैफिक की समस्या ना हो। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। संडे बाजार को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस पूर्ण रूप से तैयार है।

You may also like

Leave a Comment