Monday, February 24, 2025
Home जालंधर 3 दिन के लिए यह रास्ते रहेंगे बंद, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

3 दिन के लिए यह रास्ते रहेंगे बंद, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव 12 फरवरी को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में 3 दिन के लिए रूट डायवर्ट और बंद किये गए है। ताकि शहरवासियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। नकोदर रूट पूर्णता 3 दिन के लिए बंद रहेगा। श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 11 फरवरी को शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। बडाला चौक से श्री गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक रोड हर तरह के वाहनों की यातायात के लिए मुकम्मल बंद रहेंगे।

जिमसें बड़ी संख्या में श्रदालु नत्मस्तक होने के लिए पहुंचेंगे। शोभायात्रा सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी से शुरू होकर गुरु रविदास चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, मिलाप चौक, बस्ती अड्डा समेत अलग-अलग स्थानों से होते हुए वापस बूटा मंडी स्थित धाम में संपन्न होगी।

यह रूट रहेंगे डायवर्ट

प्रतापपुरा मोड़, बदला चौक, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डॉ. अंबेडकर भवन मोड़ नकोदर रोड, तिलक नगर रोड नजदीक वडाला पिंड बाग, श्री गुरु रविदास चौक नजदीक घई अस्पताल, चारामंडी, मैनब्रो चौक, जग्गू चौक (सिद्धार्थ नगर रोड नजदीक घुल्ले की चक्की), टी-पॉइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, समरा चौक में 10 से 12 फरवरी तक जालंधर शहर से नकोदर-शाहकोट साइड को जाने वाले सभी वाहन और सवारी बसें सतलुज चौक, समरा चौक, कुल रोड, ट्रैफिक सिग्नल लाइटों अर्बन अस्टेट फेज-2-सीटी इंस्टीट्यूट वाया पिंड प्रतापपुरा-नकोदर रूट का इस्तेमाल करेंगे।

You may also like

Leave a Comment