Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम जालंधर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया मर्डर, दोनों गिरफ्तार

जालंधर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया मर्डर, दोनों गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर देहात पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक निर्मम हत्या का मामला सुलझाया है। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को उसके पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या का हथियार, धारदार दातर और मृतक की एक मोटरसाइकिल सहित दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तिलक नगर जालंधर निवासी मृतक मुकेश कुमार की पत्नी नीरू बाला और उसके प्रेमी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पुत्र सोमनाथ निवासी ईदगाह मोहल्ला जालंधर के रूप में हुई है।

इस सबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि 20 दिसंबर 2024 को मृतक मुकेश कुमार पुत्र सतपाल का शव थाना सदर नकोदर के अधिकार क्षेत्र में गांव मूढ़ के नजदीक अलुआ क्षेत्र में मिला था। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर नकोदर में धारा 103 बीएनएस के तहत एफआईआर नंबर 156 दिनांक 20-12-2024 दर्ज की गई। डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह की देखरेख में एसआई बलजिंदर सिंह, एसएचओ सदर नकोदर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। तकनीकी विशेषज्ञता और खुफिया सूचनाओं का उपयोग करते हुए टीम ने कुछ ही दिनों में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जालंधर के डी-मार्ट में साथ काम करने वाली नीरू बाला और हरप्रीत सिंह के बीच अवैध संबंध थे। मुकेश कुमार को खत्म करने और एक-दूसरे से शादी करने के लिए दोनों ने हत्या की साजिश रची। वारदात वाली रात हरप्रीत सिंह ने धारदार दातर से मुकेश कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार के साथ ही मृतक और आरोपियों की मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी खख ने कहा, “जिले में इस तरह के जघन्य अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।”

You may also like

Leave a Comment