Home देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दोगला रवैया, पहले दिखाई हमदर्दी फिर सीजफायर पर लिया यू-टर्न

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दोगला रवैया, पहले दिखाई हमदर्दी फिर सीजफायर पर लिया यू-टर्न

by Doaba News Line

एप्पल को भारत में आईफोन न बनाने की दी नसीहत

दोआबा न्यूजलाइन

देश : भारत-पाक सीजफायर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयानबाजी का दौर जारी है। इसी कड़ी में ट्रंप ने कहा कि मैंने एप्पल के सीईओ टिम कुक को कहा कि वह आईफोन की प्रोडक्शन यूनिट्स भारत में न बनाये। उन्होंने कहा कि मुझे टिम कुक के इस प्लान से दिक्क्त है, भारत में इतने प्लाट लगाने कि क्या जरूरत है।

क़तर में अपने आधिकारिक दौरे पर गए ट्रंप ने वहां के एप्पल के सीईओ से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब मेरे कहने के बाद एप्पल कि ओर से अमेरिका में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाया जायेगा। भारत दुनिया की सबसे आबादी वाला देश है, लेकिन वहां हमारे लिए अपने उत्पादों को बेचना सबसे कठिन है। उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ घटाने की बात कही है और वह ट्रेड डील करना चाहता है। इसके साथ ही अपने उत्पादों पर भी एग्रीमेंट चाहता है।

आईफोन निर्माता कंपंनी एप्पल की भारत में निवेश की योजनाएं बरकरार है और कम्पनी ने देश में अपने उत्पादों क लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा है।

5 दिन बाद भारत-पाक में सीजफायर कराने के बयान पर भी डोनाल्ड ट्रम्प पलट गए है। उन्होंने कहा कि मैंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता नहीं कराई, लेकिन मैंने मदद की है। यह मैं नहीं कहता कि यह मैंने किया, लेकिन यह पक्का है कि पिछले हफ्ते भारत-पाकिस्तान के बीच जो हुआ मैंने उसे सेटल करने की कोशिश की। दोनों (भारत-पाकिस्तान) के बीच और भी भयावह हमले हो सकते थे। लेकिन हमने सब सैटल कर दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 5 दिन बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि मैंने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता नहीं कराई, लेकिन मैंने मदद की है।

You may also like

Leave a Comment