
दोआबा न्यूज़लाइन


4 युवक थे कार में सवार



जालंधर : पंजाब के जालंधर में बीती रात फिर ओवरस्पीड के कारण एक तेज रफ़्तार कार ने अनयंत्रित होकर गली में खड़ी कार को पहले टक्कर मारी और फिर गली में लगे बिजली के खंबे और मीटर तोड़ दिए। इस घटना की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें साफ़ देखा जा रहा है की कैसे फुल स्पीड में कार आई और गली में खड़ी कार को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की उससे चिंगारियां निकली और जोरदार धमाका हुआ, जिसे सुन गली के लोग तुरंत बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि ये कार एक कारोबारी के बेटे की थी और घटना के समय युवक के 3 दोस्त भी उसके साथ थे। ये घटना जालंधर के बस्ती पीर दाद मोहल्ले की है।
वहीं मोहल्ले के लोगों ने घटना के बाद पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में चारों कार सवार
वहीं गली के लोगों ने बताया कि कारों के टकराने पर ऐसा लगा जैसे बम फटा हो। उन्होंने बताया कि टक्कर होने के बाद युवक कार से उतर गए थे। उन्हें हल्की चोंटें लगी थीं। लोगों ने उनसे पूछा कि टक्कर कैसे हुई तो वे बोले कि कार के आगे कुछ आ गया था। उसे बचाने के लिए ब्रेक लगा दिए, जिससे कार बेकाबू हो गई।
वहीं पुलिस का कहना है कि हमारे पास मामला आया था। हमने थाने में दोनों पार्टियों को बुलाया। दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं, इसलिए इन्होंने आगे कार्रवाई नहीं करवाई और राजीनामा कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोषी लड़के नुकसान की भरपाई करेंगे।




