Saturday, September 20, 2025
Home जालंधर जालंधर : ये क्या? दुकान पर रेड करने गए GST विभाग के अधिकारी को बनाया बंधक, हुआ भारी हंगामा

जालंधर : ये क्या? दुकान पर रेड करने गए GST विभाग के अधिकारी को बनाया बंधक, हुआ भारी हंगामा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर (पूजा मेहरा) शास्त्री चौक के पास मौजूद सहदेव मार्कीट में उस समय हंगामा देखने को मिला, जब जी.एस.टी. अधिकारियों ने अचानक रेड कर दी, जिससे परेशान होकर दुकानदारों ने उक्त अधिकारियों को ही बंधक बना लिया। जिसके कारण माहौल तनाव भरा हो गया। इस दौरान रोष स्वरूप गुस्साएं दुकानदारों ने सभी दुकानें बंद कर दी।

जानकारी देते हुए खालसा सेल्स एजेंसी के मालिक ने बताया कि उन्हें बिना कोई सूचना दिए विभाग ने दबिश दे दी और अब उनके सामान को जब्त कर लिया गया। आगे उन्होंने कहा कि कारोबार नहीं करने दिया जा रहा। अगर हम कारोबार ही नहीं करेंगे तो कमाएंगे क्या और टेक्स क्या देंगे।

जीएसटी विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने किसी तरह की कोई धक्केशाही नहीं की है। विभाग के अधिकारी केवल इंस्पेक्शन कर रहे थे। उन्हें खालसा सेल्स एजेंसी को लेकर इनपुट मिली थी जिसके आधार पर चेकिंग की जा रही थी। अगर विभाग को कुछ गलत लगा तो वह कार्रवाई करेंगे।

इस दौरान सहदेव मार्कीट के प्रधान ने कहा कि अगर किसी व्यापारी की गलती है तो उसे दफ्तर में बुलाकर समझाना चाहिए। अगर फिर भी कोई कमी रहती है तो कार्रवाई करनी चाहिए। कारोबार वैसे ही ठप्प है, ऐसे में दबिश देकर व्यपारियों को परेशान किया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment