Home जालंधर जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी और लगन से निभाई जाए : DC

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी और लगन से निभाई जाए : DC

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

कहा- चुनाव ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

 

 

जालंधर: डिप्टी कमिश्नर- कम -जिला चुनाव अधिकारी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिले में 14 दिसंबर को करवाई जा रही जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने समूह चुनाव अमले को प्रेरित करते हुए कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि उन्हें निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाने का अवसर मिल रहा है।

उन्होंने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए ड्यूटी पर तैनात चुनाव अमले को निर्देश दिए कि वह अपनी चुनाव ड्यूटी को पूर्ण जिम्मेदारी, लगन और तत्परता से निभाएं, ताकि चुनाव को उचित ढंग से संपन्न करवाया जा सके।

वहीं डॉ. अग्रवाल ने समूह चुनाव अमले को यह भी हिदायत दी कि चुनाव ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

You may also like

Leave a Comment