

दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जिला कांग्रेस शहरी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। लाल बहादुर शास्त्री चौक और मूर्ति पर सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। यह सब देखकर पूर्व MLA राजिंदर बेरी ने नगर निगम के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह चौक नगर निगम ऑफिस से थोड़ी दूरी पर बना है, लेकिन इस चौक में लगी हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति की सफाई तक नहीं होती, जबकि नगर निगम की तरफ से चौकों की सफाई के लिए लाखों रुपये रखे जाते हैं।
नगर निगम कमिश्नर को इन कामों पर खास ध्यान देना चाहिए। शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा ऐसे महान लोगों को दिया था जिन्होंने हमारे देश के विकास और तरक्की में अहम योगदान दिया है। इस मौके पर रविंदर लाडी, ब्रह्म देव सहोता, प्रेम सैनी, रवि बग्गा, दीना नाथ प्रधान, लवी सोहल, रोहन चड्ढा, विपन कुमार प्रवक्ता, सतपाल मिक्का, मनजीत सिमरन, अश्विनी मल्होत्रा, अशोक खन्ना, संजीव दुआ, अवतार विरदी, मन्ना गोबिंदगढ़, यशपाल सफारी, हरभजन सिंह, लकी, गुलशन मिड्डा, जनक राज, हरदीप सिंह मौजूद थे।



