Home जालंधर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर फूल मालाएं भेंट कर मनाया परिनिर्वाण दिवस

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर फूल मालाएं भेंट कर मनाया परिनिर्वाण दिवस

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने आज संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी की मूर्ति पर फूल और मालाएं चढ़ाईं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जी, जिन्होंने हमारे देश का संविधान बनाया, आज हमारे देश का कानून बाबा साहेब जी के संविधान के अनुसार चलता है। आज बाबा साहेब जी के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर हम बाबा साहेब जी को श्रद्धा के फूल चढ़ाते हैं और बाबा साहेब जी के प्रति सम्मान हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।

इस मौके पर सुरिंदर कौर हलका इंचार्ज जालंधर वेस्ट, डॉ. जसलीन सेठी, पवन कुमार, सुदेश भगत, विपन कुमार, अरुण रतन, दीपक शर्मा मोना, राकेश कुमार, राजीव शर्मा, नरेश वर्मा, परमजोत शैरी चड्ढा, जगजीत जीता, सतपाल मिक्का, एडवोकेट विक्रम दत्ता, रविंदर लाडी, पल्लवी, हुसन लाल, करण कौशल, हरमीत साबा, अश्वनी शर्मा, नवदीप जरेवाल, रवि बग्गा, तिलक राज चोहकन, परमजीत गोल्डी, भारत भूषण, ब्रह्म देव सहोता, लक्ष्मण महे, आनंद बिट्टू, वरिंदर काली, हामिद मसीह, कीमती सैनी, विक्की अबादपुरा, यशपाल सफरी, अश्वनी सोंधी, विकास संगर, मंदीप जस्सल, विजय दकोहा, टोनू जिंदल, मुनीश पाहवा मौजूद थे।

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment