दोआबा न्यूज़लाइन

मानसून से पहले समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के अधिकारियों दिए निर्देश
जालंधर: मानसून सीजन में संभावित बाढ़ को रोकने के लिए जिला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जिले में किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। यहां जिला प्रशासकीय परिसर में एक बैठक के दौरान डॉ. अग्रवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मानसून आने से पहले बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले सभी प्रबंध पूरे कर लिए जाएं, क्योंकि पूर्व तैयारी से किसी भी संकट की स्थिति से उचित तरीके से निपटा जा सकेगा।

उन्होंने नहरों व ड्रेनों की सफाई व सिल्ट हटाने के अलावा नहरों के किनारों को मजबूत करने के कार्य को भी पूरी तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के शहरों/गांवों के ड्रेनेज व नालों की सफाई के साथ-साथ सीवरेज सिस्टम की भी सफाई की जाए। उन्होंने गांवों के तालाबों से यथाशीघ्र पानी निकालने और सिल्ट निकालने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान किसी भी क्षेत्र में पानी जमा/भराव नहीं होना चाहिए, इसके लिए अभी से आवश्यक प्रबंध कर लिए जाए।
डीसी हिमांशु अग्रवाल ने अधिकारियों को लोगों की सुविधा के लिए जिला एवं सब डिवीजन स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फ्लड लाईट, सर्च लाईट, लाइफ जैकेट, वायरलैस सेट, रस्से, नाव, रेत की बोरियां तथा अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ पीने के पानी, राशन आपूर्ति, पेट्रोल-डीजल आपूर्ति, डॉक्टरों व दवाओं की टीम, पशुओं के लिए दवा व चारे की व्यवस्था, स्प्रे, फॉगिंग मशीन, दूरसंचार व्यवस्था, वाहनों, नावों, नाविकों की व्यवस्था, गोताखोरों की सूची आदि से संबंधित कार्य भी समय पर पूरे कर लिए जाएं।
उन्होंने अधिकारियों से गांवों और शहरों में ऊंचे स्थानों की पहचान करने को भी कहा, ताकि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों को सुरक्षित रूप से राहत कैंपों में पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल (अतिरिक्त कार्यभार) विवेक मोदी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, एस.डी.एम. व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।