Home क्राईम जालंधर में पुवारां पुली के पास मिला युवती का शव, बाजू पर मिले टैटू के कई निशान

जालंधर में पुवारां पुली के पास मिला युवती का शव, बाजू पर मिले टैटू के कई निशान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर देहात के लांबड़ा थाना क्षेत्र के गांव पुवारां पुली के पास एक युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार लांबड़ा के गांव पुवारां पुली के पास अनजान रास्ते पर एक युवती की लाश बरामद हुई है। मृतक लड़की की उम्र 20 साल बताई है, जिसने ब्लैक और पीले रंग का टॉप और लोअर पहना हुआ है। युवती की एक बाजू में इंजेक्शन की सिरिंज लगी हुई थी और उसके जूते पास ही पड़े हुए थे। शव मिलने के बाद इसकी सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को दी।

बताया जा रहा है कि युवती के पैरों पर रगड़ने के गहरे जख्म थे। आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है हालांकि शव पर रगड़ों के निशान देखकर शव को मौके पर फेंके जाने की भी संभावना लग रही है। युवती के शव पर कई टैटू बने हुए हैं- शव की एक बाजू पर भोला, दूसरी बाजू पर सीतारानी और विक्रम, जबकि गर्दन के पास गिल गुदा हुआ है।

शव मिलने की सूचना पाकर लांबड़ा के एसएचओ गुरमीत राम फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शव के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों में अनाउंसमेंट करवाई, लेकिन अब तक कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए युवती के फोटो आसपास के थानों और सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर किए हैं, ताकि युवती की पहचान कराई जा सके। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लापता व्यक्तियों की तलाश कर रही है।

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment