Tuesday, April 22, 2025
Home जालंधर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा की जियो सती माता के वार्षिक उत्सव का किया गया आयोजन

श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा की जियो सती माता के वार्षिक उत्सव का किया गया आयोजन

by Doaba News Line

सती माता के समाधि स्थल सन्यास आश्रम में श्रद्धा पूर्वक माथा टेक कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा की जियो सती माता जी का वार्षिक उत्सव उनकी समाधि सथल सन्यास आश्रम, तालाब बाहरिया, कपूरथला रोड, नजदीक पुरानी सब्जी मंडी में चेयरमैन नवनीत बाहरी व प्रधान अरुण बाहरी की अध्यक्षता में बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जिसमें सर्व प्रथम गणपति जी व जियो सती जी का गुणगान किया गया।

इस अवसर पर शहर के महेंद्रू बाहरी बिरादरी के अलावा कुछ अन्य लोगों द्वारा ही जिओ सती माता जी की समाधि स्थल पर माथा टेक कर अरदास की गई और सभी लोगों के लिए प्रार्थना भी की गई कि यहां पहुंचे सभी लोग ही सुख समृद्धि को प्राप्त करें व खुश रहें।

You may also like

Leave a Comment