Saturday, November 23, 2024
Home क्राईम पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भयानक आतंकी हमला, 20 की मौत और कई घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भयानक आतंकी हमला, 20 की मौत और कई घायल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

बलूचिस्तान: पडोसी देश पाकिस्तान के बलूचिस्तान से आज शुक्रवार को एक बड़े आतंकी हमले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान में आज एक प्राइवेट कोयला खदान पर आतंकी हमला हुआ है। जिसमें 20 लोगों लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 7 घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ हमलावरों ने डूकी क्षेत्र में जुनैद कोल कंपनी की खदान पर रॉकेट और हैंड ग्रेनेड समेत कई आधुनिक हथियारों से हमला कर दिया।

वहीं हमले की जानकारी देते हुए डूकी के डिस्ट्रिक्ट काउंसिल चेयरमैन खैरुल्लाह नासिर ने कहा कि हमलावरों ने 10 कोल इंजन और मशीनों में आग भी लगा दी। बताया जा रहा है कि हमले में मारे गए लोग पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से हैं। वहीं इस हमले में मारे गए कुछ लोग अफगानिस्तान से भी हैं।

वहीं हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बताया यह भी जा रहा है कि यह आतंकी हमला इस महीने में होने वाला तीसरा आतंकी हमला है।

You may also like

Leave a Comment