दोआबा न्यूज़लाइन
SPREE योजना के तहत ESI पंजीकरण का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
जालंधर: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा शुरू की गई SPREE योजना (स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ़ रजिस्ट्रेशन ऑफ़ एम्प्लॉयर्स एंड एम्प्लाइज) उद्योगों एवं नियोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। इस संबंध में आज इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें ईएसआई के निदेशक सुनील कुमार, सहायक निदेशक कपिल कुमार सलोदिया, निरीक्षक बलजीत जोशीला एवं निरीक्षक हेमराज राणा उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान सुनील शर्मा ने की।
बैठक में ईएसआई अधिकारियों ने दोहराया कि SPREE योजना उद्योगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसके अंतर्गत ईएसआई में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत वे उद्योग एवं प्रतिष्ठान, जो अब तक ईएसआई के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हैं, वे बिना किसी जुर्माने, ब्याज अथवा पिछली देनदारी के भय के स्वयं को एवं अपने कर्मचारियों को ईएसआई में पंजीकृत करा सकते हैं।
SPREE योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि पंजीकरण घोषित तिथि से ही मान्य होगा, तथा पूर्व अवधि के लिए न तो कोई निरीक्षण किया जाएगा और न ही किसी प्रकार की पिछली देनदारी की वसूली की जाएगी। इससे विशेष रूप से एमएसएमइ एवं छोटे उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि वेज़ (Wages) की परिभाषा में बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब बेसिक पे + डेअरनेस अलाउंस (डीए) + रिटेंशन अलाउंस को वेतन में शामिल किया गया है। इससे अधिक से अधिक कर्मचारी ESI के दायरे में आएंगे और उन्हें चिकित्सा एवं सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर सुनील शर्मा ने एसआई निदेशक से पुनः आग्रह किया कि ईएसआई डिस्पेंसरी का समय शाम 5 बजे तक किया जाए, ताकि उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को ड्यूटी के बाद भी चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने डिस्पेंसरी में दवाइयों एवं अन्य चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर करने की भी मांग रखी।
वहीं शर्मा ने समय-समय पर उद्योग एसोसिएशन के माध्यम से ईएसआई योजनाओं एवं श्रमिक कल्याण को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित करने का भी सुझाव दिया। इस सुझाव को स्वीकार करते हुए ईएसआई निदेशक सुनील कुमार ने आगामी सोमवार को इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन कार्यालय में एक जागरूकता शिविर आयोजित करने की घोषणा की तथा भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया।
अतः सभी उद्योगों, फैक्ट्रियों एवं प्रतिष्ठानों से अपील की गई कि वे समय रहते स्प्री योजना के अंतर्गत एएसआई पंजीकरण कराकर इस महत्वपूर्ण और लाभकारी अवसर का अवश्य लाभ उठाएँ।