दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को ड्रग ट्रैफिकिंग के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल 10 जनवरी 2026 को पुलिस स्टेशन रामामंडी ने एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 20 के तहत एफआईआर नंबर 7 दर्ज की थी। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने संजय गांधी नगर, लुधियाना के रहने वाले युवराज बेटे प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान पुलिस द्वारा टाटा ऐस गाड़ी नंबर PB-10-GX-4925 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 22 kg 300 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जो NDPS एक्ट के अनुसार कमर्शियल क्वांटिटी में है। यह ऑपरेशन पंजाब सरकार की ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी का हिस्सा है, जिसका मकसद ड्रग्स की सप्लाई चेन को तोड़ना और राज्य के युवाओं को इस नशे की बुराई से बचाना है।
वहीं इस मामले में आगे की जांच चल रही है ताकि सभी आगे और पीछे की कड़ियों को जोड़ा जा सके और इस गैर-कानूनी धंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।
पंजाब पुलिस “ड्रग्स के खिलाफ जंग” कैंपेन के लिए पूरी तरह से कमिटेड है और राज्य के नागरिकों से अपील करती है कि आप शेयर करके इस कैंपेन को सपोर्ट करें। पुलिस के पास ड्रग तस्करी के बारे में कोई भी भरोसेमंद जानकारी नहीं होनी चाहिए।
