दोआबा न्यूज़लाइन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के पवित्र अनुष्ठान के लिए सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और देश भर के लोगों के लिए सुख, समृद्धि और सफलता की कामना की। वहीं इस अवसर पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर देशवासियों को बधाई दी है।
PM की X पर पोस्ट:-

वहीं एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ““देशभर के अपने परिवारजनों को महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य की अनंत शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की हमारी परंपरा बहुत विशिष्ट है। सूर्यदेव की कृपा से सबका कल्याण हो, सबको जीवन में सुख-संपदा और सफलता की प्राप्ति हो, यही कामना है। जय छठी मइया!” यही कामना है। जय छठी मैया!”
वहीं इस अवसर पर पीएम मोदी ने छठी मैया को समर्पित एक भक्ति गीत भी साझा किया है। बता दें कि पीएम मोदी से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस अवसर पर लोगों को बधाई दी तथा सभी के लिए सुख और समृद्धि की कामना की।