दोआबा न्यूज़लाईन
बठिंडा: पंजाब के बठिंडा में आज सुबह एक निजी कंपनी की बस की तेल टैंकर के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि
इस हादसे में बस में बैठे 20 से 25 यात्री घायल हो गए हैं। हादसे के बाद तुरंत घायलों को बठिंडा के AIIMS और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दरअसल बस का ड्राइवर अचानक टैंकर को एक दम सामने देख कर कंट्रोल नहीं कर सका और बस से तेल टैंकर की जोरदार टक्कर हुई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद घायल यात्री डर के मारे बस से निकलकर मदद के लिए इधर-उधर भागने लगे।
वहीं हादसे की जानकारी देते हुए यात्रियों का कहना है कि तेल टैंकर हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहा था। वह हादसे से ठीक पहले यू-टर्न ले रहा था। लेकिन घनी धुंध के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया, इसलिए दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। दरअसल हाईवे की एक लेन में काम चल रहा था इसलिए दोनों ओर के सभी वाहन एक ही लेन में चल रहे थे।
वहीं हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसे बाद में पुलिस ने किसी तरह क्लियर करवाया और वाहनों की आवाजाई शुरू करवाई । जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने अब तक दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में से किसी के भी ड्राइवर को पकड़ा नहीं है।