Home Uncategorized APJ कॉलेज के विद्यार्थियों ने “स्किल इंडिया” मुहिम के तहत जीते प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान

APJ कॉलेज के विद्यार्थियों ने “स्किल इंडिया” मुहिम के तहत जीते प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी निरंतर शिक्षा, खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का शंखनाद करते ही रहते हैं। इसी श्रृंखला में मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा “स्किल इंडिया” मुहिम के अंतर्गत भारत के 36 प्रदेशों एवं यूनियन टेरिटरीज के लिए करवायी गयी प्रतियोगिताओं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने “पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग” प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए काव्या शर्मा ने प्रथम स्थान, वंशिका ठाकुर ने द्वितीय एवं दिया तलवाड़ ने तृतीय स्थान हासिल करके कॉलेज को गौरवान्वित किया। अब ये विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। डॉ नीरजा ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वो इसी तरह निरंतर अभ्यास करें और राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार प्राप्त करके अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करते रहें।

वहीं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने इस इवेंट की कोऑर्डिनेटर मैडम रजनी गुप्ता एवं अनिल गुप्ता के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा करवाई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते रहे।

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment