Monday, October 27, 2025
Home एजुकेशन APJ स्कूल रामा मंडी के छात्र ने 6वें जे.एम.डी. शतरंज टूर्नामेंट में हासिल किया तीसरा स्थान

APJ स्कूल रामा मंडी के छात्र ने 6वें जे.एम.डी. शतरंज टूर्नामेंट में हासिल किया तीसरा स्थान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के एपीजे स्कूल रामा मंडी के कक्षा IX के छात्र साहिब जोत ने 12 अक्टूबर 2025 को सी.टी. वर्ल्ड स्कूल में आयोजित 6वें जे.एम.डी. शतरंज टूर्नामेंट 2025 में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया था। जिनमें से साहिब जोत की यह उपलब्धि उनके रणनीतिक सोच और समर्पण का प्रमाण है।

इस अवसर पर प्रिंसिपल ए. के. शर्मा और वाइस प्रिंसिपल लवलीन बग्गा ने छात्र और उसके परिवार को बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment