दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : एस.एस.पी. (जालंधर ग्रामीण) हरविंदर सिंह विर्क द्वारा एक विशेष एवं महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में परमिंदर सिंह हीर एस.पी. मुख्यालय, मनजीत कौर एस.पी. पी.बी.आई., सभी राजपत्रित अधिकारी, एस.एच.ओ. और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए, वहीं कानून व्यवस्था तथा आम जनता व पुलिस के बीच आपसी समझ को बनाए रखने के निर्देश भी दिए। एस.एस.पी हरविन्द्र सिंह विर्क ने कहा कि नशे के विरुद्ध जंग को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जो लोग नशे के आदी हो गए हैं, उन्हें नशे के दलदल से बाहर निकालने में सहयोग किया जाए, ताकि वे नशा छोड़कर सामान्य जीवन जी सकें।
उन्होंने कहा कि यातायात प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जनता को यातायात संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े। यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिक सतर्कता एवं योजनाबद्ध रणनीति अपनाई जानी चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि बुरे तत्वों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाज में शांति एवं सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले दुष्ट तत्वों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं दिखाई जाएगी।