Saturday, November 23, 2024
Home जालंधर वोटर सूचियों की सरसरी सुधाई संबंधी शनिवार एवं रविवार को लगेगा विशेष Camp: DC

वोटर सूचियों की सरसरी सुधाई संबंधी शनिवार एवं रविवार को लगेगा विशेष Camp: DC

by Doaba News Line

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 9, 10, 23 एवं 24 नवंबर को बी.एल.ओज. प्राप्त करेगें दावें एंव आपत्तियां

DC ने लोगों से की कैंपों का लाभ उठाने की अपील

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: भारतीय चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा योग्यता तिथि 1-1-2025 के आधार पर मतदाता सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई संबंधी जारी कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शनिवार और रविवार को विशेष कैंप लगाए जा रहे है। जहां बी.एल.ओ. द्वारा उपस्थित रहकर लोगों से दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 9 नवंबर शनिवार, 10 नवंबर रविवार और 23 नवंबर शनिवार और 24 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंपों के दौरान दावे एवं आपत्ति फॉर्म बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्राप्त किए जाएगें।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशना 29 अक्तूबर 2024 को किया जा चुका है तथा 28 नवम्बर 2024 तक मतदाता सूची में एंट्री के विरूद्ध दावा एवं आपत्ति फॉर्म बूथ लेवल अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारियों के कार्यालयों में प्राप्त किए जाएगे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म 6, मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने या पहले से दर्ज इंदराज को कम करने पर आपत्ति के लिए फार्म 7, मतदाता सूची में एंट्री का शुद्धिकरण एवं एंट्री का आदान-प्रदान, पी.डब्ल्यू.डी. मार्किंग के लिए डुप्लीकेट वोटर कार्ड पाने के लिए फॉर्म नंबर 8 भरा जा सकता है।

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यह फॉर्म भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सेवा पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ से ऑनलाइन भी भरे जा सकते है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय चुनाव आयोग ने एक मोबाइल एप्लिकेशन भी जारी किया है जिसके माध्यम से आवेदक अपने मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल से अपना फॉर्म भर सकेंगे जो कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के डेटा एंट्री सॉफ्टवेयर से जुड़ा होगा। जिला चुनाव अधिकारी ने जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे विशेष कैंपो के दौरान मतदाताओं को वोट डालने, वोट कटवाने तथा मतदाता सूची में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने में सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलावासियों से प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे इन विशेष कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

You may also like

Leave a Comment