Sunday, February 2, 2025
Home देश सीतारमण के बजट ने नौकरीपेशा लोगों को दी बढ़ी राहत, जानिए और क्या हुआ महंगा और सस्ता

सीतारमण के बजट ने नौकरीपेशा लोगों को दी बढ़ी राहत, जानिए और क्या हुआ महंगा और सस्ता

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली: साल 2025 का बजट पेश कर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नोकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की सालाना आये को टैक्स फ्री कर दिया है। इसके इलावा अगर 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन को भी मिला लिया जाए तो कुल 12.75 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी।

किसानों को भी प्रदान की राहत

बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को भी राहत प्रदान की है। जानकारी के अनुसार इस साल के बजट में किसान को क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलने वाले लोन की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का ऐलान किया है। लोन की लिमिट बढ़ने के साथ इसका फायदा करीब करीब 7.7 करोड़ किसानों को मिलेगा। इसके साथ ही सीतारमण ने किसानों के लिए पीएम धनधान्य योजना का भी ऐलान किया है।

36 जीवन रक्षक दवाएं पर नहीं लगेगा टैक्स

आज के बजट में कैंसर की दवाओं को सस्ता करने का ऐलान किया गया है। निर्मला सीतारमण ने बजट में यह ऐलान किया है कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर ड्यूटी टैक्स पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगले 3 साल में देश के सभी जिलों में सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही अगले वित वर्ष में ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे। जहां कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। इसके साथ ही 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% कर दी जाएगी।

मोबाइल फोन और ई-कार होंगी सस्ती

बजट में EV और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होगी। इसके साथ ही LED-LCD टीवी भी बजट में वित मंत्री ने सस्ते करने का ऐलान किया है। इन पर लगी कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% कर दी गई है। इसके साथ ही कपडे, चमड़े से बनी चीजें और इलेक्ट्रॉनिक वाहन भी सस्ते हुए हैं। क्योंकि चमड़े पर बनी चीजों पर इम्पोर्ट ड्यूटी को हटा दिया गया है।

बजट में व्यापारियों को भी मिला तोहफा, MSME के लिए लोन गारंटी लिमिट बढ़ी

इसके साथ ही यह बजट व्यापारियों के लिए भी अच्छी खबर लेकर आया है। बजट में वित मंत्री सीतारमण ने MSME के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ होगी। उन्होंने सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव बजट में दिया है। इसके साथ ही अब देश को खिलौना उत्पादन का ग्लोबल हब बनाने की राष्ट्रीय योजना बनेगी। वहीं नई लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

You may also like

Leave a Comment