Wednesday, April 23, 2025
Home एजुकेशन लायलपुर खालसा कॉलेज में आयोजित दूसरा भांगड़ा गोल्ड कप

लायलपुर खालसा कॉलेज में आयोजित दूसरा भांगड़ा गोल्ड कप

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: लायलपुर खालसा कॉलेज में कॉलेज के पुराने भांगड़ा छात्रों द्वारा दूसरा भांगड़ा गोल्ड कप आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न जिलों की भांगड़ा टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक एवं अभिनेता सरबजीत चीमा मुख्य अतिथि थे तथा डॉ. इंद्रजीत सिंह की पुत्री एकजोत कौर विशेष अतिथि थीं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन चोपड़ा, डॉ. रछपाल सिंह संधू, डीन स्पोर्ट्स, डॉ. एस.एस. बैंस, डॉ. हरजीत सिंह और डॉ. सांस्कृतिक मामलों के डीन पलविंदर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। प्राचार्य डॉ. सुमन चोपड़ा ने कहा कि दुनिया भर के पंजाबियों में भांगड़ा के प्रति जबरदस्त जुनून है।

उन्होंने कहा कि भांगड़ा हमारी लोकनृत्य विरासत है और इसका प्रचार-प्रसार करना हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के लोक नृत्य ने विश्वभर में अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है। उन्होंने इस अवसर पर सभी टीमों को बधाई दी। वहीं मुख्य अतिथि सरबजीत चीमा ने कॉलेज के वर्तमान एवं पूर्व भांगड़ा विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने भांगड़ा कलाकारों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमें लायलपुर खालसा कॉलेज के छात्र होने पर गर्व है और यहीं से हमने भांगड़ा की पहली सीख ली थी। उन्होंने कहा कि कॉलेज भांगड़ा ने कई कलाकारों को विश्व में अपनी पहचान बनाने का आधार प्रदान किया है।

इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व भांगड़ा प्रभारी डॉ. इंद्रजीत सिंह व अन्य कलाकारों को विशेष रूप से याद किया गया। इस अवसर पर भांगड़ा गोल्ड कप के मुख्य आयोजक जतिंदर कुमार (लांबड़) ने गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष बलबीर कौर व कॉलेज प्रबंधन का विशेष आभार व्यक्त किया। इन भांगड़ा मुकाबलों में प्रथम स्थान सरकारी महिन्द्रा कॉलेज पटियाला, द्वितीय स्थान एसईसीए नवांशहर तथा तृतीय स्थान सीटी को मिला। यूनिवर्सिटी लुधियाना और आरआईएफएसी भांगड़ा अकादमी लुधियाना का संयुक्त रूप से अधिग्रहण किया गया। विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार 1.25,000/- रुपये, द्वितीय पुरस्कार 71,000/- रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 31,000/- रुपये प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सुरिंदर कुमार चलोत्रा ​​(पीए), प्रो. सरबजीत सिंह, प्रो. इस भांगड़ा गोल्ड कप में सहयोग के लिए सिमरनजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस भांगड़ा गोल्ड कप में जज की भूमिका प्रितपाल सिंह नांगल, सुखविंदर सिंह सोना और जसवीर सिंह मंगा ने निभाई। इस अवसर पर प्रसिद्ध पंजाबी गायक के.एस. माखन, गायक जैली भी उपस्थित थे। इस अवसर पर देश-विदेश से आए दिग्गज भांगड़ा छात्रों के अलावा कॉलेज स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment