दोआबा न्यूजलाइन

उत्तर रेलवे: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने जम्मू तवी से छपरा के लिए एक आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 04670 चलाने का निर्णय लिया है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है;-

ट्रेन संख्या 04670 जम्मू-छपरा एक तरफा आरक्षित विशेष ट्रेन
सेवा की तिथि जम्मू से 30.08.2025
प्रस्थान समय


रायपुर मंडल के हथबंध (HN) स्टेशन पर कोरबा-अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को मिला ठहराव
वहीं रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के हथबंध (HN) स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।