Sunday, August 31, 2025
Home jammu and kashmir रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का रखा ख्याल, जम्मू-छपरा के बीच चलाई एक आरक्षित ट्रेन

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का रखा ख्याल, जम्मू-छपरा के बीच चलाई एक आरक्षित ट्रेन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

उत्तर रेलवे: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने जम्मू तवी से छपरा के लिए एक आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 04670 चलाने का निर्णय लिया है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है;-

ट्रेन संख्या 04670 जम्मू-छपरा एक तरफा आरक्षित विशेष ट्रेन

सेवा की तिथि जम्मू से 30.08.2025

प्रस्थान समय

रायपुर मंडल के हथबंध (HN) स्टेशन पर कोरबा-अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को मिला ठहराव

वहीं रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के हथबंध (HN) स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

You may also like

Leave a Comment