Friday, October 10, 2025
Home jammu and kashmir रेलवे ने रद्द की इन ट्रेनों को किया बहाल, देखें List…

रेलवे ने रद्द की इन ट्रेनों को किया बहाल, देखें List…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जम्मू: रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की जानकारी के लिए सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है:-

सं ट्रेनें जेसीओ से तक शॉर्ट ओरिजिन
1 15656 27.08.25 जम्मूतवी कामाख्या जम्मूतवी (रद्दीकरण के स्थान पर)

2 18102 27.08.25 जम्मूतवी संबलपुर जंक्शन जम्मूतवी (अमृतसर से छोटी शुरुआत के बजाय)

3 12920 27.08.25 जम्मूतवी डॉ. अंबेडकर नगर जम्मूतवी (रद्द होने के बजाय)

4 12238 27.08.25 जम्मूतवी वाराणसी जम्मूतवी (जालंधर कैंट से छोटी शुरुआत के बजाय)

5 12472 27.08.25 जम्मूतवी बांद्रा टर्मिनस (जम्मूतवी (रद्द होने के बजाय)

6 05194 27.08.25 जम्मूतवी छपरा जम्मूतवी

वहीं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस ऐप पर संपर्क करें।

You may also like

Leave a Comment