Tuesday, August 26, 2025
Home एजुकेशन रेडियो सिटी 91.9 एफएम जालंधर द्वारा “शाइनिंग स्टार – सीज़न 3” में 1,800 से अधिक होनहार विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह

रेडियो सिटी 91.9 एफएम जालंधर द्वारा “शाइनिंग स्टार – सीज़न 3” में 1,800 से अधिक होनहार विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह

by Doaba News Line

जालंधर : रेडियो सिटी जालंधर और एक निजी कॉलेज में “शाइनिंग स्टार – सीज़न 3” का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ किया गया। यह कार्यक्रम उन 1,800 से अधिक होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर शहर की कई हस्तियाँ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। जालंधर के मेयर विनीत धीर, स्टेट इन्फॉर्मेशन कमिश्नर गौतम जैन, रीजनल हेड, रेडियो सिटी अनिल शर्मा,रीजनल प्रोग्रामिंग डायरेक्टर- रेडियो सिटी सीमा सोनी और भी अन्य हस्तियां पहुंची।

रेडियो सिटी की टीम से आरजे सैंडी, आरजे हिमांशु, तथा सेल्स टीम के सक्रिय सदस्य उमेश पांडे, गौरव जसवाल एवं नरिंदर सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और कार्यक्रम को अपनी ऊर्जा से उत्साहवर्धक बनाया। मेयर विनीत धीर ने विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सीटी ग्रुप और रेडियो सिटी की इस पहल की प्रशंसा की, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में निखरते प्रतिभाशाली चेहरों को एक मंच मिला।

You may also like

Leave a Comment