Saturday, August 23, 2025
Home क्राईम पंजाबी गायक मनकीरत औलख को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आए थ्रेट मैसेज

पंजाबी गायक मनकीरत औलख को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आए थ्रेट मैसेज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

चंडीगढ़: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस गायक मनकीरत औलख को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार सिंगर और उनके परिवार को अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि गायक को एक विदेशी नंबर से धमकी भरे मैसेज आए हैं। मैसेज में लिखा है कि तैयारी कर ले मेरे पुत्त, तेरा टाइम आ गया है। चाहे तेरी पत्नी हो या तेरा बच्चा, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, पुत्त, तेरा नंबर लगना ही है। ये मत सोचना कि धमकी का मज़ाक है, देख क्या होता है तेरे साथ। इस धमकी को हल्के में मत लेना।”

वहीं धमकी भरे मैसेज आने की गायक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

बताते चलें कि सिंगर को पहले भी बबिहा गैंग की ओर से धमकी मिल चुकी है। यह धमकी उस समय आई थी जब बिश्नोई और उसके साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद से मनकीरत को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है।

You may also like

Leave a Comment