दोआबा न्यूज़लाईन
चंडीगढ़: पंजाब में 26 अगस्त सोमवार के दिन जन्माष्टमी की गजटेड छुट्टी घोषित कर दी गई है। दरअसल 25 अगस्त को रविवार होने के कारण राज्य में स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस तरह 25-26 अगस्त को पंजाब में छुट्टी रहेगी। बता दें कि 26 अगस्त दिन सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है जिसके चलते पंजाब सरकार ने सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।
26 अगस्त को गजटेड छुट्टी घोषित होने के चलते सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज, बैंक और कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। कई दफ्तरों में तो शनि और रविवार की छुट्टी होने के चलते 3 दिन की छुट्टी हो जाएगी। इसके चलते लोग शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टी के साथ कहीं अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।