Thursday, July 10, 2025
Home जालंधर “युद्ध नशे विरुद्ध” मुहिम के तहत वार्ड नंबर 25 ऋषि नगर में अहम बैठक का हुआ आयोजन, इलाकानिवासियों को किया जागरूक

“युद्ध नशे विरुद्ध” मुहिम के तहत वार्ड नंबर 25 ऋषि नगर में अहम बैठक का हुआ आयोजन, इलाकानिवासियों को किया जागरूक

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़ लाइन

युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत आज वार्ड नंबर 25 ऋषि नगर, भगवान वाल्मीकि मंदिर कम्युनिटी हाल में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी इलाकानिवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता वार्ड इंचार्ज, कार्तिक सहोता, साहिल गिल और सभी साथियों ने की।

इस दौरान लोगों को नशों के खिलाफ जागरूक करते हुए जालंधर सेंट्रल क्षेत्र की प्रशासन की टीम, सीनियर डिप्टी मेयर सरदार बलवीर बिट्टू , नशा मुक्ति इंचार्ज अतिन अग्निहोत्री, एसएचओ डिवीजन नं 3 अनिल कुमार सहित राजीव ऋषि, कार्तिक सहोता ने वार्ड निवासियों को नशों के खिलाफ जागरूक किया। सभी वार्ड निवासियों ने नशा रूपी जहर को जड़ से खत्म करने की शपथ ली।

आगे उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए समाज को जागरूक करना जरूरी है। नशे के व्यापार के नेटवर्क को ध्वस्त करना जरूरी है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन को तालमेल के साथ काम करना होगा, ताकि यह जंग हम जीत सके।

You may also like

Leave a Comment