Wednesday, May 21, 2025
Home क्राईम जालंधर : CASO ऑपरेशन के तहत पुलिस की रेरु गांव में दबिश, कई व्यक्तियों को किया राउंडअप

जालंधर : CASO ऑपरेशन के तहत पुलिस की रेरु गांव में दबिश, कई व्यक्तियों को किया राउंडअप

by Doaba News Line

जालंधर : (पूजा, सलोनी) युद्ध नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत रेरु गांव में भारी पुलिस फोर्स के साथ घरों में दबिश दी गई। इस दौरान घरों का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। जहां पुलिस ने कुछ व्यक्तियों को राउंडअप किए है। इस कार्रवाई के दौरान इलाके से किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने नहीं दिया गया।

जानकारी देते हुए डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशों पर आज रेरू गांव में दबिश दी गई है। पिछले कुछ समय से इलाके में नौजवानों को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते आज इलाके में जाकर घरों की तालाशी ली गई है। डीसीपी ने कहा कि सर्च अभियान के दौरान उनकी टीम को कुछ नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है। वहीं 4 से 5 लोगों को राउंडअप किया गया है। जिन्हे थाने ले जाकर अगली करवाई की जाएगी।

डीसीपी ने कहा कि मोहल्ला निवासियों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि कुछ नौजवान उनके इलाके में देर रात को आते है। इसी के साथ आगे डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी इलाके में नशे को लेकर सूचना मिलती है तो वह उन्हें 9592920502 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। उक्त व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

You may also like

Leave a Comment