Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम UP में पुलिस ने 3 आतंकियों का किया एनकांउटर, 2 AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

UP में पुलिस ने 3 आतंकियों का किया एनकांउटर, 2 AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

by Doaba News Line

गुरदासपुर ग्रेनेड चौकी हमले में शामिल थे आरोपी

दोआबा न्यूजलाईन

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में आज तड़के सुबह पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने आतंकियों का जॉइंट ऑपरेशन कर 3 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार ये सभी आतंकी खालिस्तान कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि इन 9 आतंकियों ने ही19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। दरअसल पुलिस को आतंकियों के यहां छुपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और 3 आतंकियों को मार गिराया। पुलिस और आतंकियों के बीच करीब आधा घंटे में करीब 100 से ज्यादा राउंड फायर फायरिंग हुई। ज्यादातर फायरिंग आतंकियों ने की। ये जानकारी पीलीभीत SP अविनाश पांडेय ने मीडिया को दी है ।

जानकारी के अनुसार इस जॉइंट एनकाउंटर में पुलिस आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह एनकाउंटर पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ है। जहां मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 3 आतंकी मार गिराए हैं जबकि 2 सिपाही गोली लगने के बाद जख्मी हो गए हैं। हालांकि पुलिस गोली लगने के बाद तीनों आतंकियों को पूरनपुर CHC ले गई। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि पंजाब के बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की पुलिस चौकी पर 19 दिसंबर को बख्शीवाल चौकी में आतंकी हमला हुआ था। यह चौकी कलानौर कस्बे में है और तकरीबन एक महीने पहले ही उसे बंद कर दिया गया था। वहीं हमले के बाद अलगाववादी आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

You may also like

Leave a Comment